IBPS SO राजभाषा अधिकारी की अधिसूचना जारी की जा चुकी है. IBPS SO राजभाषा अधिकारी के परीक्षा प्रारूप के अनुसार व्यावसायिक ज्ञान के पाठ्यक्रम के आधार पर हम यहाँ हिंदी की प्रश्नोत्तरी प्रदान कर रहे हैं. प्रति दिन इस QUIZ का अभ्यास कीजिए तथा IBPS SO 2018 के पाठ्यक्रम के अनुसार अध्ययन कीजिए. अपनी तैयारी को गति प्रदान करते हुए अपनी सफलता सुनिश्चित कीजिये.
Directions (1-5): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में दो रिक्त स्थान छूटे हुए हैं और उसके पांच विकल्प सुझाए गए हैं। इनमें से कोई दो उन रिक्त स्थानों पर रख देने से वह वाक्य एक अर्थपूर्ण वाक्य बन जाता है। सही शब्द ज्ञात कर उसके विकल्प को उत्तर के रूप में अंकित कीजिए, दिए गए शब्दों में से सर्वाधिक उपयुक्त शब्दों का चयन कीजिए।
Q1. हाल ही में विशेषज्ञों द्वारा यह ……….. दिया गया है कि रंग की गहराई और चमकीलापन कार के डिजाइन को ………. बन सकता है।
(a) कथन, उत्तेजक
(b) सुझाव, सुंदर
(c) वक्तव्य, बेहतर
(d) आदेश,आकर्षक
(e) इनमें से कोई नहीं
You may also like to read:




GA Capsule for SBI Clerk Mains 2025, Dow...
The Hindu Review October 2022: Download ...
UPSC EPFO Admit Card 2025 Out, Download ...


