Latest Banking jobs   »   सरफ़रोशी की तमन्ना: Martyr’s Day

सरफ़रोशी की तमन्ना: Martyr’s Day

Hello Friends,
सरफ़रोशी की तमन्ना: Martyr's Day |_2.1
From the heading itself, it is clear what this article is going to be about. Yes friends, you guessed it right. Today is Martyr’s Day (शहीद दिवस) and this day is for those brave hearts who lost their life so that we can spend our lives freely. But friends, looking at today’s scenario one thought comes to my mind. Do we really need Only One Day to remember those who just spent their lives for our comfort?

सरफ़रोशी की तमन्ना: Martyr's Day |_3.1Bhagat Singh, Shivaram Rajguru and Sukhdev Thapar were fought for India against the British rule for independence. Bhagat Singh, a well-known freedom fighter in the history of India, was born on 28th of September in 1907 in the Lyallpur, Punjab in the Sikh family. His father was the member of an organization called Ghadar Party working for the independence of India. Bhagat Singh together with his companions Rajguru, Azad, Sukhdev and Jai Gopal fought for the assassination of Lala Lajpat Rai. The daring adventures of Bhagat Singh have become a great inspiration for the youngsters of today. In the year 1929, on 8th of April he together with his companions threw bombs over the Central Legislative Assembly reading slogan “Inquilab Zindabad”. They charged with the murder and hanged at 7.30 pm in the Lahore jail on 23rd of March in the year 1931. Their body was cremated at the banks of the Sutlej River. Now a day, a big Shaheedi Mela (Martyrdom fair) is held in the birthplace Ferozepur, at the National Martyrs Memorial in the Hussainiwala (Indo-Pak border).
सरफ़रोशी की तमन्ना: Martyr's Day |_4.1
Friends, One poem that will last forever in the mind of an INDIAN is सरफरोशी की तमन्ना. Let’s read what Ram Prasad Bismil said….

सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है

ऐ वतन, करता नहीं क्यूँ दूसरी कुछ बातचीत,
देखता हूँ मैं जिसे वो चुप तेरी महफ़िल में है
ऐ शहीद-ए-मुल्क-ओ-मिल्लत, मैं तेरे ऊपर निसार,
अब तेरी हिम्मत का चरचा ग़ैर की महफ़िल में है
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है

वक़्त आने पर बता देंगे तुझे, ए आसमान,
हम अभी से क्या बताएँ क्या हमारे दिल में है
खेँच कर लाई है सब को क़त्ल होने की उमीद,
आशिकों का आज जमघट कूचा-ए-क़ातिल में है
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है

है लिए हथियार दुश्मन ताक में बैठा उधर,
और हम तैयार हैं सीना लिए अपना इधर.
ख़ून से खेलेंगे होली अगर वतन मुश्क़िल में है
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है

हाथ, जिन में है जूनून, कटते नही तलवार से,
सर जो उठ जाते हैं वो झुकते नहीं ललकार से.
और भड़केगा जो शोला सा हमारे दिल में है,
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है

हम तो घर से ही थे निकले बाँधकर सर पर कफ़न,
जाँ हथेली पर लिए लो बढ चले हैं ये कदम.
ज़िंदगी तो अपनी मॆहमाँ मौत की महफ़िल में है
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है

यूँ खड़ा मक़्तल में क़ातिल कह रहा है बार-बार,
क्या तमन्ना-ए-शहादत भी किसी के दिल में है?
दिल में तूफ़ानों की टोली और नसों में इन्कलाब,
होश दुश्मन के उड़ा देंगे हमें रोको न आज.
दूर रह पाए जो हमसे दम कहाँ मंज़िल में है,
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है

वो जिस्म भी क्या जिस्म है जिसमे न हो ख़ून-ए-जुनून
क्या लड़े तूफ़ान से जो कश्ती-ए-साहिल में है
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में
सरफ़रोशी की तमन्ना: Martyr's Day |_5.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *